Chandan Gupta Hatyakand: अदालत के फैसले को पीड़ित परिवार ने किया स्वीकार, माँ ने जलग्रहण कर तोड़ा उपवास, एनआईए की विशेष अदालत ने 2018 के कासगंज तिरंगा यात्रा हत्याकांड में 28 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। फैसले के बाद चंदन की मां ने अन्न-जल त्याग व्रत तोड़ते हुए न्याय पर संतोष जताया, लेकिन मुख्य आरोपी के लिए फांसी की मांग की। तिरंगा यात्रा के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में सात साल बाद कोर्ट ने 28 दोषियों को उम्रकैद दी। 2018 की इस घटना ने कासगंज समेत पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव को भड़काया था।