Sukhdev Singh Gogamedi Live Updates : राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में एक नई बात सामने आई है। कथित तौर पर पता चला है कि गोगामेड़ी की हत्या की साजिश राजस्थान नहीं बल्कि पंजाब की बठिंडा जेल में रची गई थी। बठिंडा जेल में बंद लाॅरेंंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर संपत नेहरा ने इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। पंजाब पुलिस से इस तरह की जानकारी राजस्थान पुलिस को मिली है। माना जा रहा है कि राजस्थान पुलिस अब इस एंगल पर अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही बठिंडा जेल का दौरा कर सकती है। बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में राजपूत समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया है। सर्व राजपूत समाज ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर-जोधपुर सहित पूरे राजस्थान में बंद और विरोध-प्रदर्शन का आह्ववान किया है। राजपूत समाज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हत्यारों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो राजपूत समाज और बड़ा आंदोलन करेगा। डीजीपी ने लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है साथ ही पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।