कर्नाटक स्टेट बजट (Karnataka State Budget) आज आने वाला है. ऐसे में ये इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है. जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में किया है. लोगों ने बताया है कि वो इस बजट (Budget) से क्या चाहते हैं. वे महंगाई की मार से राहत चाहते हैं. साथ ही रोज़गार बढ़ने की भी उम्मीद है.