Hijab Ban: कर्नाटक (Karnataka) के मैसुरु (Mysore) में सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को शैक्षिक संस्थान पर लगे हिजाब बैने को वापस लेने की बात कही थी. जिसके बाद बीजेपी (BJP VS Congress) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. कर्नाटक ने स्कूल-कॉलेजों में लड़कियों के हिजाब पहनने पर लगे बैन को हटाने का फै़सला किया है. पिछली बीजेपी सरकार (BJP) ने हिजाब प्रतिबंधित (Hijab) करने का आदेश दिया था, जिसके बाद ये मामला क़ानूनी लड़ाई का विषय बन गया था. बीजेपी ने सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) पर साधा निशाना, उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ कांग्रेस हिजाब पर प्रतिबंध हटाना चाहती है, वहीं दूसरी ओर परीक्षा देने गईं हिंदू महिलाओं को उनके मंगल सूत्र और पैर की अंगूठियों को उतारने के लिए मजबूर किया गया.