Karnal Breaking News: हरियाणा के करनाल(karnal breaking news today) जिले के तरावड़ी में स्थित राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 20 मजदूर घायल है. अभी मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन( haryana karnal ki khabar )जारी है. मलबे के अंदर और मजदूर दबे हुए हो सकते है, ये मजदूर रात को इमारत के अंदर ही सोते है जिस समय यह हादसा( haryana karnal breaking news live ) हुआ मजदूर अंदर ही सोए हुए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है.
