Kanwar Yatra Controversy: मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) में पुलिस ने कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) के रूट पर लगी दुकान के मालिकों को आदेश दिया है कि वे दुकान के मालिक का नाम भी प्रदर्शित करें, जिसको विपक्षी दलों द्वारा मुस्लिम वर्ग को टारगेट करने का साजिश बताया जा रहा है। बीजेपी (bjp) के लोकल विधायक से लेकर एक प्रमुख हिंदू संत के समर्थकों ने मांग उठाई और दुकानदारों पर आरोप लगाए। चौतरफा के बीच मुजफ्फरनगर पुलिस (muzaffarnagar police) ने गुरुवार को एक ताजा एडवाइजरी जारी की इसमें कहा गया कि दुकानदार अपना और अपने कर्मचारियों का नाम अपनी इच्छा से प्रदर्शित कर सकते हैं। दूसरी ओर बीजेपी के सहयोगी दलों जेडीयू (jdu) और आरएलडी (rld) ने नाराजगी जताई। यहां तक की पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने इस निर्देश को लेकर नाराजगी जाहिर की। UP news