कानपुर रेल हादसा: 142 की मौत की पुष्टि, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

रविवार सुबह इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में रेस्कयू ऑपरेशन पुरा हो चुका है, इसमें मरने वालों की संख्या 142 तक पहुंच गई है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। हाल के वर्षों में हुए सबसे भयंकर रेल हादसे में कानपुर के पुखरायण में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ज़्यादातर लोग नींद में थे। हादसे में 200 से ज़्यादा लोग

घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रेन से निकालकर पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। केंद्र और राज्य सरकार ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवज़े का ऐलान कर दिया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली के दौरान बोलते हुए इस हादसे पर दुख जताया कहा िक पीड़ितों को पूरी आर्थिक सहायता दी जाएगी। राहत कार्य को मुख्य रुप से NDRF, आर्मी, यूपी पुलिस और RAF की टीमों ने अंजाम दिया। वहीं घटना स्थल जायज़ा लेने पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्रेन हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक जताया। कानपुर रेल हादसे को हाल में देश में हुए सबसे बुरे हादसों में से एक बताया जा रहा है।

और पढ़ें