बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर तीखा हमला बोला। जनसत्ता को दिए एक इंटरव्यू में कन्हैया (Kanhaiya Kumar Interview) ने कहा, “हमने उन्हें कभी चाय बेचते नहीं देखा, लेकिन देश बिकते हुए ज़रूर देख रहे हैं।” उन्होंने बिहार की जमीनी समस्याओं — बेरोजगारी, उच्च शिक्षा की बदहाली, पेपर लीक और मज़दूरी के लिए पलायन — को राज्य की “स्थायी पीड़ा” बताया। इस बीच राहुल गांधी के “कथक” वाले बयान पर सियासत और गर्म हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री ने राहुल और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दोनों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। देखिये पूरा इंटरव्यू
 
   
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  