Kangana Ranaut और Shivsena के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि अब शांत होता नहीं दिख रहा हैं….. एक तरफ आज कंगना मुंबई पहुंची है तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने कंगना के ऑफिस को….. अवैध तरीके से बना हुआ बताकर BMC ने वहां तोड़फोड़ की है…… कंगना का यह ऑफिस उनका सपना था और उन्होंने इसे 48 करोड़ की लागत से खरीदा था……. गुस्साई कंगना ने मुंबई को एक बार फिर पाकिस्तान से कंपेयर किया है…. और उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बाबर की सेना राम मंदिर गिराने पहुंची हैं… हालांकि हाईकोर्ट की तरफ से फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कंगना ने ऑफिस के तोड़-फोड़ पर क्या कहा है…..
