कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच शुरु हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है……. 9 सितंबर को Kangana Ranaut के मुंबई स्थित ऑफिस में BMC ने कथित तौर अवैध निर्माण के लिए तोड़ फोड़ की गई…….. ऐसे में कंगना के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने मीडिया से कहा कि…….. बीएमसी ने किसी के कहने पर गैर कानूनी कदम उठाया है…. इस तोड़ फोड़ में हुए नुकसान के भरपाई के लिए कोर्ट जाएंगे…. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में…. कंगना के ऑफिस में किये गए तोड़ फोड़ में कितने नुकसान का दावा किया जा रहा हैं……