Kangana Ranaut On Farmers: किसान आंदोलन पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने किनारा कर लिया है। किसान नेताओं ने उनके बयान को लेकर गुस्सा जताया था और बीजेपी से उनके ऊपर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस पूरे मामले पर बीजेपी की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है। जिसमें लिखा है,”किसान आंदोलन के संदर्भ में भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी की राय नहीं है। भाजपा कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान से असहमत है। पार्टी की ओर से कंगना रनौत को पार्टी नीतिगत मुद्दे पर बयान देने की न तो अनुमति है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं।”
Kangana Ranaut On Farmers: Actress and MP Kangana Ranaut has sparked controversy with her remarks comparing the farmers’ protest to “Bangladesh-like anarchy.” Initially criticized by the opposition, her comments have now drawn a rebuke from her own party, the BJP, which issued a formal statement distancing itself from her views. The BJP clarified that Kangana Ranaut is “neither permitted nor authorised” to speak on party policy and has been advised to refrain from making such statements in the future. Congress leader Supriya Shrinate also criticized Kangana Ranaut’s remarks, further intensifying the political backlash.