Waqf Board Bill News: वक्फ विधेयक को लेकर बनी JPC की कई बैठकें अब तक हो चुकी हैं, लेकिन आज हुई बैठक (jpc waqf board) में कुछ ऐसा हुआ जो शायद अभी तक के संसदीय इतिहास में हुआ होगा। आज JPC की बैठक में भाजपा (bjp) और टीएमसी (tmc) सांसद के बीच ऐसी बहस कि गुस्सा बेकाबू हो गया, गुस्से से लाल कल्याण बनर्जी (kalyan banerjee) ने मेज पर कांच की बोतल दे मारी। इस वजह से कल्याण बनर्जी के अंगूठे और उंगली से खून निकलने लगा
