Jyoti Malhotra Case: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा की खबर टीवी चैनलों… अखबारों और सोशल मीडिया पर छाई हुई है… ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि… उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी की है… हिसार पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है लेकिन… हैरानी की बात यह है कि एक ऐसी लड़की जो भारत, भूटान, थाईलैंड, पाकिस्तान, नेपाल, इंडोनेशिया और चीन गई और… वहां के वीडियो भी बनाए, ऐसी लड़की जिसके सोशल मीडिया पर ठीक-ठाक संख्या में फॉलोअर्स हैं… उसके पड़ोसी भी उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते… ऐसे में वो ISI के संपर्क में कैसे आई…साथ ही अब तक ज्योति के मामले में क्या-क्या खुलासा हुआ है…आइए जानते हैं
इस रिपोर्ट में…