LPG Commercial Cylinder Rates Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook (Opens in new window) Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में चक्रवात का अलर्ट, चेन्नई में स्कूल बंद Tamil Nadu weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और बुधवार दोपहर तक उत्तरीतमिलनाडु-पुडुचेरी-कराईकल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक अवदाब (Depression) में परिवर्तित होने की संभावना है।… और पढ़ें 2 minutes agoOctober 22, 2025
Exclusive: Trump प्रशासन की हायर एजुकेशन पॉलिसी के कारण PM Modi ने ‘Star Faculty’ को वापस लाने की योजना बनायी India–US Education Policy : द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित योजना का उद्देश्य उन 'स्थापित' भारतीय मूलके वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को वापस लाना है, जिनके नाम पर महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्य दर्ज हैं और जो भारत में एक निश्चित अवधि के लिए शोध करने को तैयार हैं।अधिकारियों के मुताबिक, योजना का लक्ष्य देश के अनुसंधान एवं विकास पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है। इसके तहत इन विद्वानों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), शीर्ष अनुसंधान प्रयोगशालाओं और डीएसटी व डीबीटी के स्वायत्त निकायों में पद दिए जाएंगे। शोधकर्ताओं को वित्तीय स्वायत्तता और संचालन संबंधी लचीलापन देने के लिए एक बड़ा 'सेट-अप ग्रांट' भी दिया जा सकता है, ताकि वे भारत में प्रयोगशालाएं और टीमें स्थापित कर सकें। आईआईटी इस प्रस्ताव से सहमत हैं, और उनके कई निदेशकों ने सरकार के साथ कार्यान्वयन ढांचे पर चर्चा में हिस्सा लिया है।सूत्रों के अनुसार, योजना में शुरू में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) के 12-14 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की जाएगी, जिनके लिए प्रतिभा को आमंत्रित किया जाएगा।… और पढ़ें 1 hour agoOctober 22, 2025
Diwali Air Pollution: दिवाली पटाखों ने तोड़ा तीन साल पुराना रिकॉर्ड, दिल्ली के 10 इलाकों में एक्यूआई ‘हैजर्डस’ Diwali Air Pollution: दिल्ली ने सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 350 दर्ज किया।दिल्ली एक शांत मंगलवार को जागी,एक रात के जोरदार और रंगीन दिवाली के बाद। जबकि रॉकेट और आतिशबाजी ने आकाश को रोशन किया, जो पीछे रह गया है वह एक मोटी स्मॉग की परत और अल्ट्रा-फाइन प्रदूषकों का है। हवा धुंधली, भारी और अनदेखी करने लायक नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी ने सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 350 दर्ज किया।ग्रे आकाश ने उत्सव के बाद के उत्साह को ढक लिया है, ठीक वैसे ही जैसे हर दिवाली के बाद की सुबह। लेकिन इस बार, यह राजधानी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कम प्रदूषण फैलाने वाले 'ग्रीन पटाखों' के उपयोग के बाद है। क्या ग्रीन पटाखों ने दिल्ली को विफल कर दिया?… और पढ़ें 3 hours agoOctober 22, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, पीएम नरेंद्र मोदी को बताया ‘अच्छा दोस्त’ Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान व्यक्ति हैं और वह भारतके लोगों से प्यार करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की। बातचीत बहुत अच्छी रही। हमने व्यापार के बारे में बात की। वह इसमें बहुत रुचि रखते हैं। हालांकि हमने कुछ समय पहले इस बारे में बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए। इसमें व्यापार भी शामिल था, इसलिए मैं इस बारे में बात कर पाया और हमारा पाकिस्तान और भारत के साथ कोई युद्ध नहीं है। यह बहुत-बहुत अच्छी बात है। वह एक महान व्यक्ति हैं और पिछले कुछ सालों में वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं।”… और पढ़ें 4 hours agoOctober 22, 2025
Israel Houthi War: यमन में यूएई की हूती पर इतनी बड़ी साज़िश? मिडिल ईस्ट में सऊदी अरब और यूएई हूती के सबसे ज्यादा खिलाफ है. ऐसा लगता है कि हूती को घेरनेके लिए सऊदी अरब, यूएई और हूती विरोधी गुट एक बहुत बड़ा जाल बिछा रहे हैं. लाल सागर में यमन के जुकार आइसलैंड पर करीब 2,000 मीटर लंबी एक हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गई है. ये हवाई पट्टी किसने बनाई है. अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल सर्विलांस और स्मगलिंग ऑपरेशन्स के खिलाफ किया जा सकता है, जिसका सीधा उद्देश्य हूती को टारगेट करना है. इस हवाई पट्टी से इंटरनेशनल शिपिंग को रास्ता मिल सकता है. इस हवाई पट्टी के ज़रिए एक मिलिट्री फोर्स लाल सागर, अदन की खाड़ी और अन्य रणनीतिक समुद्री रूट के ऊपर हवाई सर्विलांस कर सकती है. इसके ज़रिए, बाब अल-मंदेप स्ट्रेट पर भी जासूसी की जा सकती है, जो पूर्वी अफ्रीका को अरब प्रायद्वीप से जोड़ता है.… और पढ़ें 18 hours agoOctober 21, 2025
Iran Israel War: ‘परमाणु बम’ पर खामनेई का चक्रव्यू, गच्चा खा गए ट्रंप और नेत्तन्याहू! ईरान इज़रायल युद्ध के दौरान अमेरिका इज़रायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर एक साथ हमला किया था. इस हमलेके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि हमले में ईरान का परमाणु कार्यक्रम खत्म हो चुका है, लेकिन अब अमेरिका के थिंक टैंक दि इंस्टिट्यूट फोर साइस एड इंटरनेशनल सिक्योरिटी ने सैटेलाइट से ली गईं तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा है कि ईरान ने अपने एक परमाणु ठिकाने पर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.… और पढ़ें 18 hours agoOctober 21, 2025
HAL Recruitment 2025: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी, nats.education.gov.in पर जाकर ऐसे करें अप्लाई 24 minutes agoOctober 22, 2025
2 घंटे 27 मिनट की इस फिल्म का सस्पेंस देखकर घूम जाएगा सिर, IMDb रेटिंग में भी निकली अव्वल 26 minutes agoOctober 22, 2025
भारत की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव पर क्यों मिल रही नितीश रेड्डी-वाशिंगटन सुंदर को तरजीह? जानें 5 कारण 31 minutes agoOctober 22, 2025
‘मेरा बेटा पिछले 18 सालों से नशे का आदी था, ओवरडोज से हुई मौत’, पंजाब के पूर्व डीजीपी व पूर्व विधायक पत्नी पर हत्या का आरोप 29 minutes agoOctober 22, 2025
भाई-बहन को एक साथ भारत के इन मंदिरों में जरूर करने चाहिए दर्शन, Bhai Dooj 2025 पर जाने का बनाएं प्लान 38 minutes agoOctober 22, 2025
8 Photos 8 घंटे की नींद के बाद भी रहती है थकावट और सुस्ती, इन आसान उपाय से दूर हो सकती है ये समस्या 35 minutes agoOctober 22, 2025
20 Photos Bhai Dooj Easy Mehndi Design 2025: बिजी शेड्यूल के कारण नहीं मिला टाइम, घर पर 5 मिनट में लगाएं ये मेहंदी डिजाइन्स 1 hour agoOctober 22, 2025
9 Photos ट्रेडमिल या बाहर दौड़ना? कौन ज्यादा बेहतर, जानें फायदे और नुकसान? 2 hours agoOctober 22, 2025