Waqf Bill: जेपीसी ने विपक्षी नेताओं की आपत्तियों को रद्द कर दिया है। यह समिति अब सोमवार को विधेयक पर विस्तार से विचार करेगी। बैठक में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। इसके कारण बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित भी करना पड़ा। कुछ देर बाद जब बैठक शुरू हुई तो मीरवाइज के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल समिति के समक्ष पेश हुआ। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी और कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन बैठक से बाहर निकल आए।
