Donald Trump Attack: डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के अटैक पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe biden) ने देश के नाम संदेश जारी किया है… इस (us presidential debate) दौरान उन्होंने (joe biden) कहा है कि…असहमति अपरिहार्य है और अमेरिकी लोकतंत्र (america democracy) मानव स्वभाव का हिस्सा है लेकिन राजनीति कभी भी हत्या का मैदान नहीं बनना चाहिए,हममें से प्रत्येक पर यह सुनिश्चित करने का अतिरिक्त बोझ है कि, चाहे हमारा भरोसा कितना भी मजबूत क्यों न हों, हमें कभी भी हिंसा में नहीं उतरना चाहिए… | Donald trump news)