जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 4 नवंबर को हुए छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार सेंट्रल पैनल की चारों सीटों यानि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारों ने शानदार जीत दर्ज की है। ABVP का सूपड़ा साफ हो गया है। अध्यक्ष पद पर लेफ्ट गठबंधन की अदिति मिश्रा ने 1,861 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। उन्होंने ABVP उम्मीदवार विकास पटेल (1,447 वोट) को हराया।
