JNU Election Results : छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आज, Left की Swati Singh का CEC पर बड़ा आरोप

JNU Election Results : JNU चुनाव छात्रसंघ इलेक्शन के बाद मतगना जारी है, आज चुनाव रिजल्ट घोषित होगा. शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव 2024 के लिए मतदान के बाद शनिवार को इसकी मतगणना शुरू हो गई थी. आज शाम तक सभी वोटों की गिनती हो जाएगा. इस बार ABVP छात्र चुनाव मे मजबूत होती दिखी थी, कई सीटों अपना कब्जा कर सकती है. जेएनयू में चार साल चुनाव नहीं हुए और

इस दौरान पोस्ट ग्रेजुएशन के दो बैच को छात्र संघ चुनाव में हिस्सा लेने का मौक़ा नहीं मिला. अब चार साल बाद जब चुनाव हुए तो कहीं छात्र बेहद उत्साहित नज़र आए. देखिये ये खास वीडियो….

और पढ़ें