Covid Update: भारत में कोरोना (coronavirus) की स्थिति की बात करें तो यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले (covid 19 cases) दो राज्यों- कर्नाटक और केरल (corona in kerala) में दर्ज किए जा रहे हैं। केरल (kerala news) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण (covid 19 cases) के 409 केस मिले। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या (corona update) 4,170 हो गई है जिसमें अकेले केरल से 3,096 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 (covid 19) के 122 केस हैं और 3 की मौत हुई है। जानिए कहां कितने मामले (corona cases) पाए गए