Jammu Kashmir Election Results: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उपराज्यपाल के साथ कुछ ‘रिश्ता बनाने’ की ज़रूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान तब आया जब उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीते। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 में से 42 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत दर्ज की। उनके सहयोगी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), ने एक सीट जीती। अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें।
The National Conference leader said that there was a need for ‘some relationship-building’ with the lieutenant governor. The former chief minister’s statement came after his party, in alliance with the Congress, won the Assembly elections in the Union territory on Tuesday. While the National Conference won 42 out of the 90 seats, the Congress clinched six. Their ally, the Communist Party of India (Marxist), won one seat. Watch this video to know more