Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के बलनोई क्षेत्र में भारतीय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 5 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना तब हुई जब जवान पोस्ट की ओर जा रहे थे और वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। राहत व बचाव कार्य जारी है। वहीं, बांदीपोरा में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस शिविर में आग लग गई। दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। श्रीनगर ने हाल ही में 33 वर्षों की सबसे ठंडी रात देखी, जहां तापमान -8.5°C तक गिर गया। ठंड के कारण कई इलाकों में पानी की पाइप लाइनें जम गई हैं, और बिजली कटौती ने हालात और मुश्किल बना दिए हैं।