Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी (Hemant Soren Arrest) के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच का गठन किया गया है। Hemant Soren News Champai Soren Jharkhand: सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन से कहा कि उन्हें पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने उनके मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। दूसरी तरफ, आज झारखंड में चंपई सोरेन सरकार का गठन होगा। चंपई सोरेन ने शपथ कार्यक्रम से पहले जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया है। चंपई सोरेन की शपथ का रास्ता गुरुवार शाम साफ हुआ। उन्होंने कई विधायकों के साथ जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी। इसके बाद झारखंड के राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत कर उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा, सबकी नजरें आज झारखंड में PMLA कोर्ट पर भी रहेंगी। पीएमएलए कोर्ट हेमंत सोरेन की रिमांड पर अपना फैसला आज ही सुनाएगा। हेमंत सोरेन और झारखंड से जुड़े तमाम अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग से।