Jharkhand Political Crisis: जस्टिस खन्ना (justice khanna) की ओर से कहा गया, “हाईकोर्ट भी संवैधानिक कोर्ट है. हम अगर आपको सीधे सुनेंगे तो दूसरों को कैसे मना कर सकते हैं.” आगे वकील सिब्बल (kapil sibal) ने बताया कि वह बता सकते हैं कि सीधे सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुनवाई हो सकती है. जस्टिस खन्ना (justice khanna supreme court) ने इस बात पर जवाब दिया, “आप (सोरेन) पहले भी सुप्रीम कोर्ट (supreme court news) आए थे. आपसे तब भी हाईकोर्ट जाने के लिए कहा गया था.” सुनिए क्या बोले कांग्रेस नेता