झारखंड में लॉकडाउन (Jharkhand Lockdown) के कारण दुकानों के बंद होने से मृतकों को कफन मिलने में हो रही परेशानी के मद्देनजर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने घोषणा की है कि हर मृतक को राज्य सरकार की ओर से कफन उपलब्ध कराया जाएगा. इधर हेमंत सोरोन ने एलान किया उधर मुफ्त कफन के मसले पर सियासी संघर्ष शुरू हो गया है.