Jharkhand CM Champai Soren News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (jharkhand mukti morcha) के 45वें झारखंड दिवस (jharkhand diwas) पर इस बार भी एसपी कॉलेज मैदान से रैली निकली. इस रैली में हर साल झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों में दिखने वाला उत्साह इस बार गुस्से में बदलता दिख रहा है. अपने कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (cm hemant soren) की ईडी द्वारा गिरफ्तारी (hemant soren arrest) और उन्हें जेल भेजने को राजनीतिक साजिश बताने वाले हजारों कार्यकर्ताओं-समर्थकों की इस रैली को रोक दिया गया, लेकिन उनमें काफी गुस्सा दिख रहा था. आम तौर पर इस रैली का नेतृत्व क्षेत्र के विधायक करते थे और पिछले कई वर्षों से कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में हेमंत सोरेन (hemant soren) इस रैली में पोखरा चौक पर सिदो कान्हू की प्रतिमा के सामने पहुंचकर हिस्सा लेते थे और लोगों का अभिवादन करते थे. रैली में भाग लेकर उनका उत्साह (jharkhand news) बढ़ाया। . इस बार एसपी कॉलेज से रैली का नेतृत्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर (shashank shekhar) भोक्ता ने किया. इसके बावजूद इस रैली को किसी भी मायने में कमतर नहीं आंका जा रहा है. हर क्षेत्र के लोग पारंपरिक वेशभूषा में तीर-धनुष जैसे पारंपरिक हथियार लेकर डुगडुगिया बजाते हुए आगे बढ़ रहे थे और सभी के मुंह से एक ही नारा निकल रहा था- जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन (hemant soren) छूटेंगे. रैली में दूर-दूर तक झामुमो का हरा झंडा और समर्थकों की भीड़ ही नजर आ रही थी. रैली में केंद्रीय कमेटी सदस्य अब्दुस सलाम अंसारी, नगर प्रभारी रवि यादव (ravi yadav) , शिव कुमार बास्की, अशोक कुमार, मो कैश, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मुर्मू, कृष्णा देवी आदि मौजूद थे.