झारखंड में बड़ा उलटफेर हो सकता है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झटका दे सकते हैं। चंपई सोरेन जेएमएम के 6 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। चंपई सोरेन कोलकाता से दिल्ली रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेएमएम नेतृत्व कुछ विधायकों से संपर्क करना चाह रहा था लेकिन नहीं हो पाया। जेएमएम विधायक दशरथ गागरई, चमरा लिंडा, रामदास सोरेन, लोबिन हेंब्रम, समीर मोहंती से पार्टी नेतृत्व का संपर्क टूट गया है।