Jhansi News: NIA की टीम जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन संदिग्ध मुफ्ती के समर्थकों ने एनआईए की टीम को ही घेर लिया। यह मामला विदेशी फंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मुफ्ती को हिरासत में ले जाने को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भीड़ के लोगों ने एनआईए की टीम के खिलाफ भी नारे लगाए। पहले NIA के अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उनकी मुफ्ती के समर्थकों के बीच बहस हो गई।जानकारी के मुताबिक, मुफ्ती का घर इलाके की सुपर कॉलोनी में हैं। यह पूरी तरह से मुस्लिम बहुल इलाका है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि NIA की टीम जब मुफ्ती को लेकर जाने लगी, तो मस्जिद से अनाउंसमेंट हुआ और कुछ ही पल में भारी भीड़ जमा हो गई, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि भीड़ मुफ्ती को NIA की हिरासत से छुड़ाकर उनके घर से 50 मीटर दूर बनी फातिमा मस्जिद में ले गई। भीड़ में सबसे ज्यादा महिलाएं मौजूद रही, जिसके चलते NIA और UP ATS की टीम वहां से फिलहाल हट गई।