जेट एयरवेज की एयर होस्टेस हुई गिरफ्तार, छुपा रखे थे 3.21 करोड़ अमेरिकी मुद्रा

जेट एयरवेज की एक 25 साल की एयर होस्टेस को डीआरआई ने गिरफ्तार किया है। इस एयर होस्टेस पर हवाला के जरिये विदेशी करेंसी बाहर भेजने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जितना पैसा बाहर भेजा जाता था उसका आधा पैसा यह एयर होस्टेस खुद लेती थी। बीते दो महीने से यह एयर होस्टेस फ्लाइट से लगातार पैसा भेज रही थी। इसके पास से साढ़े तीन करोड़ रुपये

की कीमत के डॉलर बरामद हुए हैं। सूचना पर दिल्ली से हांगकांग जा रही फ्लाइट से इस एयर होस्टेस को नीचे उतारा गया।

और पढ़ें