जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार करेंगी राजनीति में प्रवेश; कहा- “24 फरवरी को करूंगी ऐतिहासिक घोषणा”

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन को एक महीने से भी ज़्यादा का वक्त बीत चुका है। जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह तमिलनाडु की राजनीति में कदम रखने वाली हैं। साथ ही जयकुमार ने यह भी पुष्टि की है कि वह 24 फरवरी को जयललिता के जन्मदिन के अवसर पर एक ऐतिहासिक घोषणा करेंगी। उन्होंने कहा िक

अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे हैं। वहीं दीपा जयकुमार ने जयललिता की करीबी और AIADMK की प्रमुख शशिकला नटराजन पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और साथ ही बीजेपी के समर्थन मिलने की रिपोर्टस को गलत करार दिया है। दीपा ने ये भी कहा कि वह जयललिता की संपत्ति के लिए कोई दावा नहीं करेंगी। इससे पहले दीपा जयकुमार ने मरीना बीच पर अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजीआर को उनकी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं जयकुमार के पोस्टर भी देखे जा रहे हैं, जिनमें वह जयललिता के अंदाज़ में दिख रही हैं। आपको बता दें कि दीपा जयललिता के भाई की बेटी हैं। जब जयललिता बीमारी के दौरान अपोलो अस्पताल में भर्ती थी, तब दीपा को उनसे मिलने नहीं दिया गया था। वह 2007 से जयललिता के संपर्क में नहीं थी। माना जा रहा है कि दीपा शशिकला नटराजन के लिए एक कड़ी चुनौती बनकर आ सकती हैं।

और पढ़ें