Jaya Bachchan vs Jagdeep Dhankhar: राज्यसभा (rajya sabha) में सोमवार (5 फरवरी, 2024) को सिलसिलेवार सवाल ना लिए जाने को लेकर विपक्ष (opposition in parliament) ने हंगामा कर दिया. विपक्ष का आरोप है कि राज्यसभा (rajya sabha) के उपसभापित हरिवंश नारायण सिंह (harivansh narayan singh) ने सवाल नंबर 18 को नजरअंदाज कर दिया और 17वें सवाल के बाद सीधे सवाल नंबर 19 पर चर्चा शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी (samajwadi party) की सांसद जया बच्चन (jaya bachchan) ने इस पर नाखुशी जताई और कहा कि आसन के अलावा और कोई उन्हें (jaya bachchan) बैठने के लिए कहे तो वह नहीं बैठेंगी.