सोशल मीडिया पर शिकायत करने वाले जवानों को सेना प्रमुख बिपिन रावत की चेतावनी; कहा- “मिल सकती है सज़ा”

सेना के जवानों द्वारा बार-बार सोशल मीडिया पर शिकायत किए जाने के कई वीडियोज़ सामने आए हैं। इस पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर शिकायत डालना अपराधजनक हो सकता है। साथ ही रावत ने ऐसा करने वाले जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले सज़ा के हकदार हो सकते हैं। जनरल रावत ने कहा कि “हाल ही

में हमारे कुछ साथी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी शिकायतें ज़ाहिर करते रहे हैं, मीडिया के समक्ष पेश कर रहे हैं। इसका असर सेना के वीर जवानों पर पड़ता है। उनको प्रेरित करके उनकी हौंसला अफज़ाई करने की ज़रुरत है। आपको कोई शिकायत है, आप कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है, तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।” वहीं सोशल मीडिया के ज़रिए शिकायत करने वाले जवानों को चेताया कि ऐसा करने वाले जवान सज़ा के हकदार हो सकते हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर दो जवानों की वीडियो सामने आईं जिसमें उन्होंने घटिया खाने, अफसरों द्वारा बूट पॉलिश करवाने, कपड़े धोने जैसे काम करवाए जाने की शिकायत की थी। जिसके जवाब में जनरल बिपिन रावत ने एक नया सिस्टम शुरु किया था जिसके ज़रिए जवान सीधे उनसे शिकायत कर सकते हैं।

और पढ़ें