Turkey Earthquake फिर से मचा रहा तबाही, ढह रहीं इमारतें, कई मौतें, Junaid Nasir Case में बड़ा खुलासा

तुर्किये में फिर से तगड़ा भूकंप (Earthquake) आया है। तुर्किये (Turkey) की आपदा प्रबंधन एजेंसी ‘एएफएडी’ ने कहा कि इस बार 6.4 तीव्रता (rector scale) का भूकंप हताय (hatay) प्रांत के डेफने शहर के आसपास केंद्रित था। ‘एनटीवी’ टेलीविजन ने कहा कि भूकंप के कारण कुछ क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं, जिसमें तीन आदमी की मौत हो गई है और तकरीबन 213 लोग घायल हो गये हैं । घटनास्‍थल पर राहत

एवं बचाव कार्य शुरू है। अभी और छह लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।हाटे में, पुलिस ने तीन मंजिला इमारत के अंदर फंसे एक व्यक्ति को बचाया और तीन अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। तुर्किये की सरकारी ‘अनादोलु’ एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्डन, इस्राइल और मिस्र में महसूस किए गए।

और पढ़ें