रूस और यूक्रेन(russia ukraine war) के युद्ध को शुरू हुए एक साल पूरा हो गया लेकिन अभी भी इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दो देशों की लड़ाई के बीच अमेरिका(america) की दखलंदाजी भी सुर्खियों में है। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति(russia president) व्लादिमीर पुतिन ने दो बड़े ऐलान कर दिए हैं। इस घोषणा से पश्चिमी देशों और रूस के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।