शराब नीति घोटाले liqour excise policy में CBI आज दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (deputy cm Manish Sisodia) से पूछताछ करेगी। ट्विटर (Twitter) पर सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तार की आशंका जाहिर की है। सुबह 11 बजे उनकी पेशी CBI में होनी है। इस दौरान हंगामे की आशंका को देखते हुए सिसोदिया के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके घर के आस पास धारा 144 भी लागू है।