Stockholm International Peace Research Institute यानी ‘सिपरी’(sipri) की ओर से जारी एक रिपोर्ट(report) के अनुसार भारत दुनिया भर में सबसे ज्यादा हथियार इंपोर्ट करने वाले देशों की लिस्ट में अब भी टॉप पर बरकरार है। साल 2018 से 2022 के बीच में दुनिया भर में जितने भी हथियार इंपोर्ट(weapons import) हुए हैं, उसमें 11% आयात केवल भारत में हुआ है। हालांकि यह आंकड़ा पिछली बार से गिरा है, लेकिन फिर भी भारत हथियार खरीदने में सबसे आगे है।
