भारत बंद/जनाक्रोश दिवस: नोटबंदी के खिलाफ देश भर में विपक्षी पार्टियों का विरोध प्रदर्शन

बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध तो विपक्ष शुरु से ही कर रहा है लेकिन सोमवार को इस फैसले के विरोध में कांग्रेस के नेतृत्व में सभी विपक्षी पार्टियों ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया और इसे जन आक्रोश दिवस का नाम दिया गया। समाजवादी पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने सड़कों पर उतर कर सरकार के

इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि जो लोग नोटबंदी के कारण परेशान हैं इस प्रदर्शन के कारण उन्हें और परेशानी होगी। इसी के साथ जेडीयू भी इस प्रदर्शन के समर्थन में नहीं है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद का कहना है कि उनकी पार्टी ने कभी भी भारत बंद का ऐलान नहीं किया सिर्फ लेफ्ट ही भारत बंद के पक्ष में है। बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रेज़ीडेंट नीतीश कुमार नोटबंदी के फैसले के साथ हैं। बिहार में ही कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं ने रेल रोककर विरोध प्रदर्शन किया। जम्मू-कश्मीर में जन आक्रोश रैली निकालते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया था जिसके विरोध में पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन जारी है।

और पढ़ें