Jammu Kashmir Attack: पहले रियासी (Reasi) फिर कठुआ (Kathua) और अब डोडा (Doda)….इन तीनों जगह पर आतंकी हमले में कठुआ (Kathua Terror Attack) जिले के सैदा गांव में आतंकियों ने एक घर पर हमला किया. जिसके बाद सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आई और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी (Jammu Terrorist Encounter) को मार गिराया। वहीं इसके बाद डोडा (Doda) जिले के छत्तरगला में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. इसपर एडीजीपी (Jammu Kashmir ADG) ने क्या कहा सुनिए।