Rajouri Encounter: पीडीपी(PDP) प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर(jammu kashmir news) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती(mehbooba mufti) ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग(anantnag news) में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने राजौरी मुठभेड़(rajouri encounter news) में सुरक्षाकर्मियों के बलिदान पर दुख जताया। साथ ही भाजपा सरकार(bjp government) पर भी निशाना साधा।