Jammu Kashmir Election Results: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम अब घोषित होने लगे हैं। UT में डेढ़ बजे तक नेकां चार सीटों पर जीत हासिल कर चुकी थी और 37 पर आगे चल रही है। जम्मू संभाग में बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने छह सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि 23 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में कांग्रेस नेकां के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी थी लेकिन वह सिर्फ छह सीटों पर आगे है। पीडीपी चार सीटों पर आगे चल रही है। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस एक सीट पर आगे चल रही है। सीपीआई एम और आम आदमी पार्टी एक-एक सीट पर आगे हैं जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। बात अगर वोट शेयर की करें तो बीजेपी को 25.85%, निर्दलीयों को 24.85% और नेकां को 23.31% वोट हासिल हुए हैं।