Jammu Kashmir Cloud Burst: मसीहा बनकर उतरे Indian Army के जवान, ऐसे बचाए 4 गांव | Weather News Flood

Jammu Kashmir में जगह-जगह Cloud Burst होने की वजह से हालात बेकाबू हो चुके हैं. हाल ही में Butla, Beja, Shrekhi और Katyara Village के पास बादल फटा था, जिसकी वजह से इन चारों गांवों को संपर्क टूट चुका था. इलाके के लोग जान के खतरे के हालातों में रह रहे थे. बादल फटने की वजह से इन चारों गांवों को बाहरी इलाकों से जोड़ने वाला पुल पानी में बह

गया था. इसके बाद, Indian Army की 4 Rashtriya Rifles की Bhaderwah Unit के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. सेना के जवानों ने 18 घंटे कड़ी मेहनत करके एक लकड़ी का पुल तैयार किया, जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों की जानों को बचाया जा सका.

और पढ़ें