Jammu- Kashmir में Bulldozer चलने के बाद क्या कहा लोगों ने, मोदी सरकार पर बरसे Rahul Gandhi

Commissioner Secretary, Revenue department, विजय कुमार बिधूड़ी ने सभी authorities को जम्मू-कश्मीर से 100 प्रतिशत अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिया जिसके बाद अब तक जम्मू और कश्मीर में 10 लाख कनाल (one kanal =605 sq yards) से ज़्यादा भूमि को पुनः प्राप्त किया है. कांग्रेस (Congress) , नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) और पीडीपी (PDP) जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस अभियान के खिलाफ अपनी चिंता व्यक्त की है

और इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की है.

और पढ़ें