छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान को आतंकियों ने मार डाला

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की हत्या कर दी। कश्मीर घाटी के बांदीपोरा में आतंकियों ने रमीज अहमद पैरे को गोली मार दी। यह घटना बांदीपोरा के हाजिन इलाके में हुई। जवान रमीज के घर में अचानक घुसे आतंकियों ने उनको काफी नजदीक से गोली मार दी। जवान की हत्या के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। 33 साल के रमीज अहमद

राजस्थान में तैनात थे। बताया जा रहा है कि 3 से 4 की संख्या में आए आतंकियों ने घर में घुसकर रमीज और उनके परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक हमले में रमीज अहमद शहीद हो गए, जबकि उनके भाई गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।

और पढ़ें