Jaish E Mohammad commander Killed in Pakistan: पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों को कोई अनजान शख्स एक-एक करके ठोक रहा है। मारे जाने वाले लोग खतरनाक आतंकवादी हैं, जो भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने का काम करते रहे हैं। इस कड़ी में ताजा नाम आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के कमांडर ताज मुहम्मद (Taj Muhammad) का है। मारा गया आतंकी जैश के सीनियर लीडरशिप में शामिल आतंकी अब्दुल रऊफ असगर (Abdul Rauf Asghar) का रिश्तेदार बताया जा रहा है। रऊफ की गिनती जैश मुखिया मौलाना मसूद अजहर (Maulana Masood Azhar) के करीबियों में होती है। ताज मुहम्मद को पाकिस्तान के बारा (Bara) में गोली मार दी गई।
