400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से PM Modi का सम्बोधन,आज से UK के PM Boris Johnson का भारत दौरा शुरू

हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद बुधवार को स्थिति और ज्यादा खराब होती दिखी। जहांगीरपुरी पहुंचे एआईएमआईएम नेता ओवैसी को दिल्ली पुलिस ने वापस लौटा दिया तो भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उधर, इलाके में बुल्डोजर चलने के बाद मंदिर समिति ने अवैध निर्माण खुद ही हटाना शुरू कर दिया।अमित शाह

से मुलाकात करने वाले भाजपा नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल थे। यह मुलाकात नार्थ ब्लॉक स्थित शाह के कार्यालय में हुई। हालांकि मुलाकात में शाह से क्या बात हुई, इस बारे में भाजपा नेताओं ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेताओं की शाह से चर्चा के दौरान जहांगीरपुरी में अतिक्रमण रोधी अभियान का मुद्दा उठा।उधर, जहांगीरपुरी में जाने से रोके जाने पर ओवैसी गुस्से से बिफर गए। अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर एक टीवी चैनल से बात में उन्होंने कहा कि अगर वो अनाधिकृत थे तो 7 साल से बीजेपी सरकार क्यों सो रही थी? उनका कहना था कि सरकार एक समुदाय विशेष को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है

और पढ़ें