Parliament Winter Session: No-Confidence Motion: राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकतंत्र में एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंचकर देश की सेवा कर रहा है। लेकिन उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसपर जमकर बवाल हुआ, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित की गयी लेकिन इसके बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने अपना विरोध जताते हुए राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ नोटिस दिया है। विपक्ष का आरोप है कि सभापति धनखड़ सदन के संचालन में पक्षपाती रवैया अपना रहे हैं और विपक्षी दलों को अपनी बात रखने का पर्याप्त अवसर नहीं दे रहे हैं। इस कदम से संसद में तकरार और बढ़ सकती है, क्योंकि विपक्ष की तरफ से यह आरोप लगाया जा रहा है कि उनके सवालों और मुद्दों को अनदेखा किया जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव का उद्देश्य राज्यसभा की कार्यवाही को निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से संचालित करने का दबाव बनाना है। इस प्रस्ताव के बाद, आगामी सत्रों में संसद में जबरदस्त राजनीतिक घमासान देखने को मिल सकता है। सुनिए क्या बोले ये सांसद
