जम्मू-कश्मीर के अखनूर में इंजीनियरिंग फोर्स यानि कि GREF के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है। मारे गए तीनों लोग बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन यानि कि BRO के कर्मचारी थे। जानकारी के मुताबिक ये हमला रविवार रात करीब 2 बजे हुआ। आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए उस वक्त हमला किया जिस वक्त सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी बदली जाती है।
हमले वाली जगह लाइन ऑफ कंट्रोल के करीब है। पूरे इलाके को घेरकर खाली करवा दिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 आतंकी एलओसी के ज़रिए भारतीय सीमा में दाखिल हुए। फायरिंग खत्म हो चुकी है और आतंकी अंधेरे और आस-पास जंगल का फायदा उठाकर छिप गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस हमले के चलते, उस इलाके के स्कूलों और कॉलेजों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि GREF कैंप पर हमला नगरोटा के आर्मी कैंप पर 30 नवंबर को हुए हमले के 40 दिन बाद हुआ है।
… और पढ़ें