Isro SpaDex Mission: ISRO 7 जनवरी और 9 जनवरी को तकनीकी समस्याओं के कारण SpaDeX सैटेलाइट की डॉकिंग प्रोसेस (isro docking) को तय समय पर पूरा नहीं कर पाया था। भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना के लिए भी डॉकिंग (Space Docking) की जरूरत होगी। ISRO ने 30 दिसंबर को दो छोटे सैटेलाइट्स- SDX01 (चेज़र) और SDX02 (टारगेट) को लॉन्च किया था। इन्हें लो-अर्थ सर्कुलर ऑर्बिट में 20 किमी. की दूरी पर रखा गया। इसके बाद, यह धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आए और डॉकिंग (spadex docking) की प्रोसेस की गई।
#isro #isromissions #spadex #spadexmission #spacedocking #docking #elonmusk #spaceexploration #spacex #newsinhindi