Chandrayaan 3: देशभर के लोगों की नजरें चंद्रयान 3 (Chandrayaan-3) पर टिकी हुई है और हर किसी को उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है जब विक्रम लैंडर चंद्रमा पर लैंड(chandrayaan 3 landing) करेगा। वहीं नोएडा से अंतरिक्ष रणनीतिकार पीके घोष(pk ghosh) ने बताया कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो साउथ पोल(moon south pole) में लैंड करेगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि साउथ पोल में बर्फ और पानी हो सकता है और इन्हीं सबकी खोज के लिए वहां लैंड(chandrayaan 3 live) करेंगे।