ISRO launches LVM3-M5: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है! 2 नवंबर को इसरो ने अपने सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। ये सैटेलाइट लगभग 4,410 किलोग्राम वजनी है, जो भारत की धरती से Geosynchronous Transfer Orbit (GTO) में छोड़ा जाने वाला अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है।
