गाज़ा पट्टी में फिलिस्तीनियों पर जारी संघर्ष और मानवीय संकट को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील की है कि वे गाज़ा में हो रहे हमलों की निंदा करें और फिलिस्तीनियों के समर्थन में स्पष्ट रुख अपनाएं।